समाज की छूटी हुई कड़ी के रूप में लाखों लोग भुखमरी ,अशिक्षा और भ्रम के चलते अपनी ही मूल संस्कृति से विमुख हो जाते हैं। और मजबूरी में दूसरी संस्कृतियों को अपना लेते हैं । अब है एक मौका इस कड़ी को जोड़ने का !
जनकल्याण संस्थान भारत की विभिन्न आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े जन के सांस्कृतिक पुनर्निर्माण के सबसे बड़े हाईटेक शोध तथा सहायता केंद्र के रूप में जयपुर में विशाल भवन के निर्माण को प्रारंभ कर चुका है । 80 G प्राप्त इस प्रामाणिक संस्था के कॉर्पोरस संचालन फण्ड हेतु क्राउड फंडिंग (ऑनलाइन सामाजिक दान संग्रह ) प्रारम्भ किया जा रहा है ।
अपने देश , समाज और पुरखों को संबल देने की इस पहल में आपकी मदद चिरस्थाई रूप लेगी । ऑनलाइन मदद देने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आसानी से देश के पुनर्निर्माण में किसी छूटे हुए हाथ को सहारा दे सकते हैं :